पारा चिकित्साकर्मियों ने दी स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की चेतावनी, IMA ने दिया नैतिक समर्थन latehar

लातेहार: पारा चिकित्साकर्मियों ने दी स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की चेतावनी, IMA ने दिया नैतिक समर्थन

सोनू कुमार लातेहार∆∆∆


लातेहार : आज भी संविदा पारा मेडिकल कर्मी समायोजन की मांग को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे।पारा चिकित्सा कर्मियों का कहना है कि जबतक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम 24 जनवरी से आमरण अनशन (भूख हड़ताल) पर बैठेंगे।

मौके पर अनुबंध पारा चिकित्सा कर्मी के जिला अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा की अपनी मांगों के समर्थन में सभी एनएचएम अनुबंध कर्मी हड़ताल पर बने रहेंगे। सरकार फर्जी कमिटी बनाकर हम लोगों को बेवकूफ बनाते रहती है। जब तक सरकार इस तरह की नीति बनाना बंद नहीं करती है तब तक कोई भी कर्मी काम नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मी अपने जीवन का स्वर्णिम समय विभाग को दिये, फिर भी हम कम मानदेय पर कार्य करने पर मजबूर हैं। सरकार अगर हमारी मांगों पर गंभीर नहीं होती है तो 24 जनवरी से हम सभी भूख हड़ताल पर चले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि फिर भी अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो उग्र आंदोलन करते हुए लातेहार जिले के सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ इमरजेंसी सेवाओं को ठप कर दिया जायेगा।

इधर, अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आईएमए लातेहार ने नैतिक समर्थन दिया है। आईएमए ने सरकार से अनुरोध किया है कि इनकी जायज मांगों पर उचित कार्रवाई किया जाय ताकि वर्षों से अनुबंध पर कार्यरत सभी कर्मियों की सेवा को नियमित किया जा सके।
मौके पर अमरेन्द्र कुमार, मोहम्मद इकबाल, प्रमोद उरांव, चंदन कुमार, पुनम खलखो, रेणु सुचिता, अनुदीप , अनुजा केरकेट्टा, अंचल कुमारी, सरोज लकड़ा, रीता कुमारी, पुष्पा कंडुलना, सुकेशी गिद्ध, सुमती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दीपा पूर्ति, अजीत कुजूर, रेणु बाड़ा, प्रिति तिर्की, अरूनीमा कुजुर, ममता टोप्पो, नीलम प्रभा मिंज, मेरीजोन तिग्गा, संजु कुमारी, अंकिता कुमारी सहित अन्य अनुबंधकर्मी मौजूद थे।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa