HDFC बैंक में लोन मेला, एक करोड़ 30 लाख का उपलब्ध कराया गया लोन hdfc

लातेहार HDFC बैंक में लोन मेला, एक करोड़ 30 लाख का उपलब्ध कराया गया लोन


लातेहार संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶


लातेहार. शहर के बाइपास चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार को ग्रामीण महोत्सव सह लोन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा व प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने दीप प्रजज्वलित कर किया.कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए श्री ततमा ने कहा कि बैंक के द्वारा आयोजित यह लोन मेला काफी सराहनीय है. उन्होने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की भी अहम भूमिका है. बैंकों को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण से लोग स्वरोजगार कर क्षेत्र को समृद्ध कर सकते हैं.

उन्होने इस लोन मेला में ऋण ले रहे लोगों से समय पर ऋण वापस करने की अपील की. कहा कि आपके द्वारा चुकाये ऋण से दूसरे लोग भी लाभा​न्वित हो सकते हैं. उन्होने कहा कि ऋण का सदुपयोग होना चाहिए.
बीडीओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार के अवसर मिलते हैं.

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक गौतम कात्यायन एवं आपरेशन मैनेजर आशीष झा ने एचडीएफसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग व लोन सेवाओं की जानकारी दी. उन्होने कहा कि जिले के विकास में एचडीएफसी बैंक जिला प्रशासन से कदम से कदम मिला का चलने को तैयार है.

कार्यक्रम में एक करोड़ 30 लाख रूपये का सीसी ऋण उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया. मौके पर विकास गुप्ता, राजहंश सिंह, गजेंद्र शौंडिक व प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Latest News

विद्यालय में शिक्षकों की कमी से 450 बच्चों का भविष्य अंधकार में Kandi