लातेहार : नव वर्ष पर श्री
वैष्णव दुर्गा मंदिर में
श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों
ने खुशहाली की कामना की
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
Latehar : नये साल के पहले दिन शहर के कारगिल पार्क के पास अविस्थत श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर आ रहे हैं. लोगों ने मां वैष्णव दुर्गा के चरणों में माथा टेका और नये वर्ष पर अपने एवं अपने परिवार की खुशहाली की कामना की. मंदिर के पुरोहित राजेश पाठक ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी.आस्था व विश्वास का प्रतीक है श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर बता दें कि श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर न सिर्फ लातेहार वरन आसपास के क्षेत्रों के लिए आस्था व विश्वास का प्रतीक है. दूर-दराज से लोग यहां आकर माता के चरणों में मत्था टेककर सुख और शांति की कामना करते हैं.
मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जाता है कि जिस
स्थान पर आज मंदिर है, वहां पहले एक तालाब हुआ
करता था. स्थानीय लोगों ने इस तालाब को भर कर एक
खपरैल दुर्गाबाड़ी का निर्माण कर दुर्गा पूजा का शुभारंभ
किया था. वर्ष 1992 में स्थानीय लोगों की एक बैठक में
दुर्गाबाड़ी को भव्य मंदिर का स्वरूप देने का निर्णय लिया. आपसी सहयोग से तकरीबन दो वर्षों में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ. जयपुर से माता वैष्णव की प्रतिमा लाकर स्थापित की गयी.