बुनियादी समस्याओं को लेकर संयुक्त ग्राम सभा ने किया प्रदर्शन, हेमंत सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप garu

लातेहार: गारू में बुनियादी समस्याओं को लेकर संयुक्त ग्राम सभा ने किया प्रदर्शन, हेमंत सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप

लातेहार/ गारू से सोनू कुमार की रिपोर्ट

लातेहार : केंद्र एवं राज्य सरकार ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से जनवितरण प्रणाली के तहत राशन मुहैय्या करा रही है। लेकिन इसपर संबंधित डीलर जमकर घोटाला कर रहे है। आलम यह है कि ग्रामीणों को अपने हक अधिकार के लिए सड़क पर उतरना पड़ जा रहा है।दरअसल, लातेहार जिले के गारू प्रखंड मुख्यालय में सैकड़ों आदिवासियों ने राशन, पेंशन, मनरेगा, मध्यान भोजन में अंडा नियमित न मिलने जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में डीसी, बीडीओ, एमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनमानी का आरोप लगाया है।

इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। ग्रामीणों का यह प्रदर्शन संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले अरमु मोड़ से शुरु होकर गारू प्रखंड कार्यालय पहुँची। जहाँ यह प्रदर्शन सभा मे तब्दील हो गयी। ग्रामीण इस प्रदर्शन में पारंपरिक ढ़ोल, नगाड़े के साथ शामिल हुए थे। जहाँ प्रखंड कार्यालय पहुच ढ़ोल, नगाड़े पर नृत्य करते हुए प्रदर्शन कर प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है।
प्रदर्शनकारियो ने हेमंत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पूर्व हर आंगनवाड़ी केंद्र और विद्यालयों में नियमित रूप से अंडा देने का वादा किया था। लेकिन ये वादा पूरी तरह खोखला साबित होता दिख रहा है। चुकी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से अंडा नही मिल पा रहा है। इसके आलावा सरकार पर सही ढंग से राशन भी नही देने का आरोप लगाया है।

प्रदर्शनकारियो ने कहा ग्रामीणों को हरा राशन कार्ड तो मिल गया है लेकिन सही ढंग से राशन नही मिल पा रहा है। राशन वितरण में भारी कटौती की जा रही है। इसके आलावा कई अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज किया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अंचलाधिकारी को सौंपा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa