, गढ़वा के वर्तमान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, दिनेश कुमार रजक ने दिनांक- 30 दिसंबर 2022 को नये जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह को प्रभार सौंपा। नये पदाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, क्योंकि मुझे पलामू एनआईसी ऑफिस के अतिरिक्त गढ़वा एनआईसी ऑफिस का भी जिम्मेवारी लेनी है। प्रभार सौंपने के पश्चात दिनेश कुमार रजक निवर्तमान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि यह पल सभी पदाधिकारी के जीवन में आता है, क्योंकि यह जॉब प्रोफाइल ही ऐसा है। एक न एक दिन स्थानांतर की प्रक्रिया से गुजरना ही पड़ता है। गढ़वा जिला में 4 साल कैसे बीत गया पता ही नहीं चला एवं सभी पदाधिकारी के साथ काम करके अच्छा लगा। मौके पर झारनेट के रंजन कुमार एवं आनंद कुमार पलामू एवं गढ़वा के नेटवर्क इंजीनियर मनीष कुमार, राजीव सिंह, प्रभाकर कुमार आदि मौजूद थें।