बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया deoghar

बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया

देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि आज दिनांक 20.01.2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 1,745,502 के अलावा नेपाली रुपिया 5000, अमेरिकन डॉलर 255, मलेशियाई रिंगित 01, मलेशियाई सेन 160,सिंगापुर डॉलर एवं बंगला देश टाका 05 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले 12 नवंबर 2022 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था।
______________________
*दहेज़ प्रथा नहीं व्यापार है, लालची लोगो का हथियार है।*
==================

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa