कोरोना जांच अभियान को लेकर बॉर्डर क्षेत्र के नेतरहाट व लोध फॉल पर्यटक स्थल जांच शुरू corona

महुआडां प्रखंड में कोरोना जांच अभियान को लेकर बॉर्डर क्षेत्र के नेतरहाट व लोध फॉल पर्यटक स्थल जांच शुरू

सोनू कुमार/लातेहार

महुआडांड़ एस डी ओ नीत निखिल सुरीन के निर्देश पर महुआडाड चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर अमित खलखो के नेतृत्व में कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा ।इस क्रम में झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के बॉडर चम्पा में नाका लगाकर आने जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही। वही नेतरहाट के सभी पर्यटक स्थल और लोध फॉल महुआडांड़ में भी आनेवाले पर्यटकों का कोरोना जांच किया जा रहा है ।इस अभियान में एमपीडब्यू, नर्स एएनएम स्वास्थ्य सहिया काम कर रहे हैं

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa