सभी पंचायतो में सोमवार बृहस्पतिवार को लगाई जाएगी जनता दरबार वीडियो राकेश सहाय, bdo

बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतो में सोमवार बृहस्पतिवार को लगाई जाएगी जनता दरबार वीडियो राकेश सहाय,


........ बरवाडीह से संवाददाता सोनू कुमार

लातेहार: बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में सोमवार और बृहस्पतिवार को लगाई जाएगी जनता दरबार, लातेहार उपायुक्त  भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार और बरवाडीह प्रखंड वीडियो राकेश सहाय ने सभी पंचायत मुखिया,पंचायत सेवक के साथ की समीक्षा बैठक,जन समस्या को देखते हुए,बैठक में सभी पंचायतों को सप्ताह में 2 दिन का जनता दरबार लगाने का दीया गया दिशा निर्देश, और जन समस्या को देखते हुए, बरवाडीह प्रखंड परिसर में भी मंगलवार और शुक्रवार को भी जनता दरबार लगाया जाता है,बरवाड़ीह वीडियो राकेश सहाय ने बताया कि जन समस्या से लेकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जितने भी समस्या को लेकर फॉर्म अप्लाई और आवेदन दिया गया था,जिसका काम अभी तक बाधित है,रिसीविंग लेकर ब्लॉक परिसर में आकर अपना कार्य करा लें, सबका बात सबका अधिकार देने को तैयार है वीडियो राकेश सहाय,

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa