बरवाडीह प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी रोजगार सेवक ने की समीक्षा बैठक barwadih

उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव के निर्देश अनुसार मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी रोजगार सेवक ने की समीक्षा बैठक

लातेहार/बरवाडीह से सोनू कुमार की रिपोर्ट

लातेहार उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में दिनांक 16/01/2023 दिन सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, तथा मनरेगा के पैरामीटर को लेकर नाराजगी जाहिर किया गया। उपायुक्त से मिले निर्देश अनुसार बताया गया। जिसके आलोक में दिनांक 17.01.23 दिन मंगलवार को बरवाडीह  प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी रोजगार सेवक एवं मनरेगा पदाधिकारी बीपीओ ने की समीक्षा बैठक। जिसमे सभी जॉब कार्डधारी का आधार सीडिंग, जॉबकार्ड वेरिफिकेशन,2019_20 yearly pending scheme को पूर्ण / बंद करने की करवाई जिसमें भुगतान किसी तरह का बाकी नहीं है, rejected transcation regenration,geo phase 2 during & After ko एक सप्ताह के अन्दर सुधार करने को निर्देशित किया गया।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa