उंटारी रोड (पलामू)- वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर कमिटि गठित
फोटो कैप्शन:-कमिटि गठन को लेकर बैठक करते आजनवन विकास समिति के सदस्य व अन्य
जिले के उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के जोगा (जरही टोला) स्थित आजनवन खेल मैदान में रविवार को पंचायत स्तरीय एक बैठक किया गया।जिसका अध्यक्षता असरेश पाल ने किया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन के साथ साथ आगामी गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें झंडोत्तोलन का समय 11:30 बजे समय निर्धारित किया गया साथ ही फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर पकमिटि का गठन किया गया। जिसमें मनोज चौधरी को अध्यक्ष, अमित कुमार चौधरी को सचिव,रामगति चौधरी को कोषाध्यक्ष,अजय विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, ब्रह्मदेव चौधरी को उपसचिव व दशरथ साह,शंकर राम,जगु चौधरी,चंदन चौधरी,कामेश्वर चौधरी, मिथलेश चौधरी, सुनील चौधरी,मुन्ना राम,सनोज राम, शिवकुमार राम,रामाशीष राम, परमेश्वर चौधरी, नागेन्द्र राम, दिनेश राम को सदस्य बनाया गया।साथ ही रामकृष्ण पाल,आशीष चौधरी,बिनोद पाल,गंगा विश्वकर्मा, महावीर विश्वकर्मा सलाहकार समिति मनोनित किया गया। जानकारी देते हुए आजनवन विकास समिति के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उदेश चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का प्रारंभ 29 जवरी से किया गया है