संख्वा मोड़ से वाहन से सोन नदी लाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया। छोटा पुत्र ललित नारायण चौबे ने मुखाग्नि दी। वहीं मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार राम व उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता सोन नदी में पहुंचकर शोक प्रकट किया। साथ ही मृतका के अंतिम संस्कार में शामिल सभी दुःखित परिजनों को सांत्वना प्रदान किया। मौके पर जयराम चौबे, बलराम चौबे, सुमेरनाथ चौबे, रविन्द्र चौबे, अश्विनी चौबे सहित पूरे परिवार व कसनप के पूर्व सरपंच वशिष्ट तिवारी, अनिल शुक्ला, कौशल सहित कई रिश्तेदार व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।