गढ़वा -- महिला को चकमा देकर एटीएम कार्ड बदलकर 8000 रूपए निकासी कर लिया युवक Garhwa

गढ़वा: रंका मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर 8000 रूपए निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है।
 इस मामले में मधया पंचायत अंतर्गत हरैया गांव निवासी प्रभा देवी पति विनय सिंह ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर आरोपी को चिन्हित कर पैसा वापसी के साथ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
 दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बुधवार को दोपहर एक बजे रंका मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसा निकासी के क्रम में बगल में  खड़े एक युवक ने सहयोग करने के नाम पर धोखाधड़ी के साथ मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया और बाद में हम खाता चेक किए तो पता चला मेरे एटीएम से 8000 रुपये निकासी कर लिया गया है और उस युवक ने अपना एटीएम भी  मेरे पास छोड़ दिया।
इस मामले को लेकर हम तत्काल भारतीय स्टेट बैंक उचरी बाजार शाखा में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकलवाए तो पता चला चिनिया मोड़ स्थित एटीएम संख्या (6871) स्टेट बैंक के एटीएम से 8000 की पैसे की निकासी की गई है,
साथ ही उस युवक की पहचान सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी हमारे द्वारा किया गया है।
 पीड़ित प्रभा देवी ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है की मामले की जांच कर कानूनी करवाई किया जाए एवं हमारा पैसा वापस दिलवाया जाए।
और ऐसे धोखाधड़ी करने वाले को सख्त से सख्त सजा दिया जाए

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa