पलामू में अवैध खनन पर
कार्रवाई, दो साल में 58
FIR, 20 क्रशर ध्वस्त, 1.38
करोड़ वसूला गया जुर्माना
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
Palamu : वर्ष 2021 और 2022 में अवैध खनन के जिलेभर में 525 मामले प्रकाश में आये. 2021 में 255 मामले आये, वहीं 2022 में 270 मामले आये. वहीं विगत दो सालों में 58 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया. 2021 में 14 के विरुद्ध प्राथमिकी हुई, 2022 में 44 मामले दर्ज किये गए. जुर्माने की बात करें तो इन दो सालों में अवैध खनन करने वालों से एक करोड़ 38 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 20 अवैध क्रशरों को ध्वस्त कर दिया. वहीं 30 क्रशरों को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.