श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 30वें वा​र्षिकोत्सव की तैयारियां शुरू latehar

लातेहार: श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 30वें वा​र्षिकोत्सव की तैयारियां शुरू


लातेहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶¶



लातेहार: श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार का 30 वा​र्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा. बता दें कि प्रत्येक वर्ष माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी ति​थि को मंदिर का वा​र्षिकोत्सव धुमधाम से मनाय जाता है. इस वर्ष यह ति​थि तीन फरवरी को है. वा​र्षिकोत्सव के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गयी है.एक फरवरी को कलश यात्रा, दो फरवरी को दुर्गा सप्तशति पाठ एवं तीन फरवरी को भंडारा एवं रात्रि मे भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा.
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता (भोला) ने बताया कि 30 वें वा​र्षिकोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. धन संग्रह करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. दायित्वों का बंटवारा कर दिया गया है. मंदिर समिति के सदस्य पूरे तन-मन व धन से इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय हैं.

इस वर्ष मशहूर भजन गायक सरोज लक्खा (धनबाद) एवं उनकी मंडली के द्वारा भगवती जागरण प्रस्तुत किया जायेगा. भंडारा में दस से 12 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है.

Latest News

गीतांश टीवी का खबर का हुआ असर 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था हुई बहाल Kandi