27 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे पलामू के बूढ़ापहाड़, ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं से होंगे रूबरू
लातेहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶
बूढ़ापहाड़ को नक्सलमुक्त कराए जाने के बाद 27 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन अभी से इसकी तैयारियों में जुट गया है. वहीं इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ बूढ़ापहाड़ में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं.
पलामू: 27 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बूढ़ापहाड़ पहुंचेंगे. हेमंत सोरेन राज्य के पहले सीएम हैं जो बूढ़ापहाड़ के इलाके में पहुंचेंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से बूढ़ापहाड़ पहुंचेंगे और कई घंटे तक इलाके में रहेंगे. सीएम इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होंगे और उसके समाधान को लेकर कई घोषणाएं भी करेंगे.ये भी पढे़ं-बूढ़ापहाड़ के इलाके में सुरक्षाबलों का कब्जा, जवानों की मदद के लिए नक्सलियों के गढ़ में हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग
सीएम के साथ गढ़वा और लातेहार की पूरी प्रशासनिक टीम भी मौजूद रहेगी. इस दौरान मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. वहीं झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा स्थित बूढ़ापहाड़ इलाके में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है और इससे जुड़े कई बड़े आयोजन हो रहे हैं. इलाके के एक दर्जन गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस के दौरान झंडोत्तोलन किया जाना है. पूर्व में माओवादियों के भय के कारण इलाके में झंडोत्तोलन नहीं किया जाता था.बूढ़ापहाड़ पर चलाया जा रहा ऑपरेशन ऑक