23वें मानस महायज्ञ के आयोजन की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय kandi

सतबहिनी विकास समिति व आम जनों के 23वें मानस महायज्ञ के आयोजन की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

कार्यों का विभाजन, पोस्टर व हैंडबिल किया गया जारी तथा वक्ताओं के नाम की की गयी घोषणा

महामंडलेश्वर, अखिलेशमणि शांडिल्य, शिखा चतुर्वेदी, राजेंद्राचार्य व सौरभ भारद्वाज करेंगे प्रवचन 

साकेत मिश्र
कांडी : सतबहिनी विकास समिति के तत्वावधान में आमजनों के द्वारा 23वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर पहली जनवरी रविवार को एक बैठक की गयी। इस दौरान महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर कई निर्णय लिए गए। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में सतबहिनी के मुक्ताकाश में आमजनों की आवश्यक बैठक की गई । समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में समिति के विशिष्ट, स्थायी व सामान्य सदस्यों के साथ ही सैकड़ो की संख्या में आमजन शामिल हुए। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में आम जनों के द्वारा 23 वें श्री रामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारी के संबंध में बैठक में कई निर्णय लिए गए। इस दौरान कार्यों का विभाजन किया गया। इसके साथ ही यज्ञ के लिए पोस्टर व हैंडबिल जारी किया गया। आज की  बैठक में मानस महायज्ञ के 23वें अधिवेशन सह जन जागरण समारोह के विशिष्ट प्रवचनकर्ताओं की सूची भी जारी की गयी। जिसमें मानस के ओजस्वी वक्ता विद्या कुंड अयोध्या के सिद्धपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 1008 श्री प्रेम शंकर दास जी महाराज, देवरिया उत्तर प्रदेश के क्रांतिधर्मी वक्ता पंडित अखिलेशमणि शांडिल्य, वृंदावन उत्तरप्रदेश की श्रीमद्भागवत की कथा वाचिका शिखा चतुर्वेदी, चित्रकूट उत्तरप्रदेश के पंडित राजेंद्राचार्य व गुप्तकाशी उत्तरप्रदेश के पंडित सौरभ कुमार भारद्वाज मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे।जबकि यज्ञाचार्य औरंगाबाद बिहार के पंडित श्री श्याम बिहारी  वैद्य तथा मानस आचार्य पंडित सुवंश पाठक होंगे।मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के अध्यक्ष समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मानस महायज्ञ का आयोजन छह से 16फरवरी तक किया जाएगा। अपनी स्थापित परंपरा के अनुरूप छह फरवरी को सतबहिनी विकास समिति की विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं सात फरवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व अरणी मंथन के साथ यज्ञारम्भ हो जाएगा। इसी के साथ 33 कोटि देवशक्तियों के निवास यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी शुरू हो जाएगी। वहीं सात से 15 फरवरी तक सुबह से दोपहर तक यज्ञाचार्य के नेतृत्व में याज्ञिक पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन हवन किया जाएगा। जबकि मानस आचार्य के नेतृत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा मानस का पारायण पाठ किया जाएगा। दोपहर एक बजे दिन से संध्या छह बजे तक भारत के कई विशिष्ट विद्वानों का प्रवचन होगा। कहा कि 16 फरवरी को महायज्ञ की महा पूर्णाहूति, महाभंडारा तथा संत विद्वानों की विदाई होगी। बैठक में सतबहिनी के संत हरिदास जी, प्रखंड प्रमुख पिंकू पाण्डेय, 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, सुदर्शन तिवारी, विनोद चंद्रवंशी, रामजन्म पांडेय, यश कुमार पांडेय, नंदलाल दुबे, नवल किशोर तिवारी, रघुनंदन चंद्रवंशी, रमेश तिवारी, बैजनाथ पांडेय, मुखिया पांडेय, गोरखनाथ सिंह, दिलीप पांडेय, अखिलेश प्रसाद, राजू सिंह, लालपति बैठा, बलि प्रसाद,भोला बैठा, सागर दास, पूर्व जिप सदस्य हसन रजवार, उपेन्द्रनाथ तिवारी, रामेश्वर साह, पारसनाथ सिंह, असर्फी सिंह, देवी दयाल राम, सुखदेव प्रसाद, शिवनाथ साह, महंगू साह, बिंदु पासवान के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बैठक करते सतबहिनी विकास समिति के लोग।

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa