सीआरपीएफ 214 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया आयोजन। crpf

मनिका प्रखंड के कुमंडीह में सीआरपीएफ 214 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया आयोजन।


लातेहार/मनिका से सोनू कुमार की रिपोर्ट

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड के बड़काडीह पंचायत अंतर्गत स्थिति कुमंडीह में दिन मंगलवार को सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट के०डी० जोशी 214 बटा. के.रि.पुबल के दिशा निर्देश पर सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राम कुमण्डीह,बरकाडीह, अटीखेता,हुमामारा,लावागढ एवं अम्बाटीकर के आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करते हैं। इन बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सहायता प्रदान करने हेतू जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैंग,टिफिन बॉक्स,नोट बुक,पेन्सिल,रबड एवं इस्ट्रमेंन्ट बॉक्स का वितरण किया गया । जिसमें लाभार्थी बच्चों को स्कूल से आने – जाने में आसानी एवं अध्ययन साम्रागी के समुचित रख-रखाव में सहायता मिलेगी। सिविक एक्शन कार्यक्रम के अवसर पर अभिनव आनंद (द्वितीय कमान अधिकारी 214 बटा0),प्रहलाद कुमार रजक (सहा कमा. सी/214 बटा0), निरीक्षक / जीडी कमल प्रकाश वर्मा सहित कम्पनी के सभी अधिनस्थ अधिकारी,जवान एवं ग्रामीण के साथ लाभार्थीयों के अभिभावक एवं अध्यापक उपस्थित रहें।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi