नववर्ष 2023 पर देवघर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
नए साल के पहले दिन देवघर बाबा मंदिर का पट सुबह 3:30 बजे खुला. जिसके बाद पारंपरिक पूजा कांचा जल से की गई. फिर दैनिक पूजा शुरू हुई. उसके बाद श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया बाबा मंदिर का पट रात 11 बजे तक खुला रहेगा
नव वर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने हेतु सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार बीएड कॉलेज परिसर तक पहुँच गई।
नव वर्ष के पहले दिन की वजह से आज के दिन की महत्ता और बढ़ जाती है। ऐसे में सुबह से ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध व सुलभ जलार्पण कराने के उद्देश्य से वरीय अधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सारी तैयारियाँ पूर्व में ही पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व श्रद्धालु आसानी से बाबा का जलार्पण कर सके।