श्री बंशीधर नगर, गढ़वा: आज झारखण्ड सहित देशभर में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को एक साथ मनाया जा रहा है। 2016 के बाद 2023 में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस दोनों एक ही दिन मनाए जा रहे है।
सरस्वती पंडाल पर गणतंत्र दिवस की दिखी छाप
श्री बंशीधर नगर के ब्लॉक मोड़ स्थित श्री बंशीधर क्लब जंगीपुर पूजा पंडाल पर गणतंत्र दिवस की छाप दिखी। पंडाल में पूजा के बाद प्रसाद और तिरंगा वितरित करते देखा गया। जब-जब ऐसा संयोग बनता है लोग इस मौके का फायदा उठाने से नहीं चूकते।
गुरुवार के दिन पूरे प्रखंड में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है