छिपादोहर थाना को मिली बड़ी सफलता 20वर्ष से फरार लुट और अपहरण कांड के अभिक्युत लाल वारंटी विजय सिंह को लुकूमखाड से किया गिरफ्तार।
सोनू कुमार लातेहार/छिपादोहर
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के गुप्त सुचना पर छिपादोहार थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत राम, आई आर बी सस्त्र बल एवं मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप
सिंह साथ शास्त्र बल के
सयुंक्त छापमारी करते हुए
20 वर्षो से फिरार चल रहे लाल बारंटी (अस्थाई वारंट) विजय सिंह पिता तपेश्वर सिंह ग्राम लुकूमखाड़ थाना छिपादोहार जिला लातेहार हाल मोकाम ग्राम कोयली थाना छिपादोहार जिला लातेहार को को गिरफ्तार कर मंडल कारा लातेहार भेजा गया है ।
उक्त वारंटी विजय सिंह पर छिपादोहार थाना मे कुल 14 चौदह लाल वारंट ( अस्थाई वारंट) पिछले कई वर्षो से लंबित था ।वही विजय सिंह पर लुट डकैती अपहरण का़ड मे शामील था अपना नाम बदलकर गांव मे कुछ दिनो से रह रहा था