दो घरों में लगीआग, 2 लाख का नुकसान ghar

लातेहार : दो घरों में लगी
आग, 2 लाख का नुकसान

लातेहार संवाददाता सोनू कुमार

Balumath (Latehar) : फुलसु पंचायत के खौरा टोला में रविवार शाम अचानक दो घरों में आग लग गयी. इस अगलगी में दोनो घरों में रखे कपड़े, अनाज व अन्य सामान जल कर राख हो गये. एक अनुमान के अनुसार तकरीबन दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है. रविवार देर शाम लोग नये साल का जश्न मना रहे थे, इसी दौरान दो मजदूर छठु गंझू व चमन गंझू के घर आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी और घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.Balumath (Latehar) : फुलसु पंचायत के खौरा टोला में रविवार शाम अचानक दो घरों में आग लग गयी. इस अगलगी में दोनो घरों में रखे कपड़े, अनाज व अन्य सामान जल कर राख हो गये. एक अनुमान के अनुसार तकरीबन दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है. रविवार देर शाम लोग नये साल का जश्न मना रहे थे, इसी दौरान दो मजदूर छठु गंझू व चमन गंझू के घर आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी और घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.Balumath (Latehar) : फुलसु पंचायत के खौरा टोला में रविवार शाम अचानक दो घरों में आग लग गयी. इस अगलगी में दोनो घरों में रखे कपड़े, अनाज व अन्य सामान जल कर राख हो गये. एक अनुमान के अनुसार तकरीबन दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है. रविवार देर शाम लोग नये साल का जश्न मना रहे थे, इसी दौरान दो मजदूर छठु गंझू व चमन गंझू के घर आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी और घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.घटना की सूचना पर मुखिया तेतरी देवी, कांग्रेस नेता लाल आशीष नाथ शाहदेव व पूर्व मुखिया अर्जुन उरांव देर शाम पीड़ितों के घर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. छठु गंझू ने बताया कि शाम छह बजे अचानक घर में आग लग गयी और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयी और घर से सटे चमन गंझू के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. मुखिया ने पीडित परिवारों को ठंड से बचने के लिए कंबल व खाना उपलब्ध कराया.

सोमवार की सुबह खेरवार भोगता विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर गंझू, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, उपाध्यक्ष सुरेश गंझू समेत कई लोग पीडित परिवार वालों को चार हजार दो सौ रूपये नगद व खाद्यान्न उपलब्ध कराया.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa