चोरी का लोहा ले जा रही छह मोटरसाइकिलें जब्त, 12 क्विंटल लोहा बरामद, तस्कर भागने में सफल chori

लातेहार: चंदवा में चोरी का लोहा ले जा रही छह मोटरसाइकिलें जब्त, 12 क्विंटल लोहा बरामद, तस्कर भागने में सफल

सोनू कुमार/लातेहार

लातेहार : चंदवा थाना पुलिस ने बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से लोहा चोरी कर ले जा रहे छह मोटरसाइकिल को जब्त किया है। जिसमें 12 क्विंटल लोहा लदा हुआ था। जबकि सभी मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहे।चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात पुलिस गश्त पर निकली थी। इसी बीच पुलिस ने छह मोटरसाइकिल सवारों को रात के अंधेरे में जाते देखा। पेट्रोलिंग पार्टी जब मोटरसाइकिल सवार के पास पहुंची तो पुलिस को देख सभी बाइक सवार बाइक छोड़ मौके से फरार हो गये। गश्ती दल ने जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो 12 क्विंटल चोरी का लोहा बरामद हुआ। जिसके बाद सभी मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने लाया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद लोहा अभिजीत पावर प्लांट से चोरी का था। इस मामले में चंदवा थाना कांड संख्या 02/2023 दिनांक 02/01/2023 की धारा 379/411/34 आईपीसी दर्ज किया गया है। पुलिस बाइक सवारों की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

इस छापामारी में ASI सुनील कुमार राय और चकला पुलिस पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa