लातेहार: केंद्रीय विद्यालय में कल आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
लातेहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶
लातेहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत केद्रीय विद्यालय, लातेहार में 23 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या देवनिसिया तिर्की ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्वाह्न दस बजे से मध्याह्न 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में पलामू प्रमंडल के 100 प्रतिभागी भाग लेगें।इस प्रतियोगिता में केद्रीय विद्यालय लातेहार, जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार व मेदिनीनगर, ग्रीनफील्ड एकेडमी चंदवा, उच्च विद्यालय उदयूपरा, लातेहार, पांडेयपूरा, कोने, धनकारा, पोचरा, जलता, नावागढ़, मनिका, चंदवा व मुरूप तथा बालिका उच्च विद्यालय लातेहार की कुल 100 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेगें।
श्रीमती तिर्की ने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पेपर, कलर, ब्रश व प्रमाण पत्र विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत देश के पांच सौ केंद्रीय विद्यालय में यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और इसमें पांच हजार प्रतिभागी बच्चे भाग लेगें। श्रीमती तिर्की ने निर्धारित समय से एक घंटा पहले विद्यालय में रिर्पोट करने की अपील प्रतिभागियों से की है।