शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे से हटेंगी तंबाकू की दुकानें, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पकड़े जाने पर देना होगा जुर्माना latehar

लातेहार: शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे से हटेंगी तंबाकू की दुकानें, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पकड़े जाने पर देना होगा जुर्माना

लातेहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट


लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग और सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड्स) के संयुक्त तत्वाधान में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से न सिर्फ सेहत पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है। तम्बाकू सेवन न करके जिंदगी के साथ साथ आर्थिक नुकसान को भी बचाया जा सकता है।उपायुक्त ने तम्बाकू नियंत्रण हेतु छापामार दस्ते के गठन का निर्देश दिया। साथ ही उसके सभी सदस्यों को शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में अवस्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाते हुए नियमित रूप से छापामारी करने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने अपने कार्यालयों मे तम्बाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान को सफल करने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचा सकते हैं। साथ ही समाज के आम लोगों के बीच जाकर लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करना होगा। जिससे तंबाकू के सेवन पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa