कक्षा 1 एक एवं दो छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण एवं कक्षा तीन से 8 के छात्र छात्राओं के बीच किट का वितरण किया गया। nagar

श्री बंशीधर नगर:--प्रखंड क्षेत्र के बिलासपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मुखिया अनुराधा देवी,प्रधानाध्यापक आदित्यनाथ  संयुक्त रूप से कक्षा 1 एक एवं दो छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण एवं कक्षा तीन से 8 के छात्र छात्राओं के बीच किट का वितरण किया गया।कुल 193 छात्र छात्राओं के बीच वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुखिया अनुराधा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही पोषक,किताब,किट वितरण योजना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब अभिभावकों के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है इन योजनाओं के कारण सरकारी विद्यालय में छात्रों की संख्या में वृद्धि हो रही। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अभिभावक शिक्षकों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
 उन्होंने अभिभावको से अपील किया कि अपने बच्चे को समय विद्यालय जरूर भेजें।मौके पर  मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव,प्रधानाध्यापक आदित्यनाथ, सत्येंद्र यादव,प्रमोद पासवान,प्रेमन राम,कुमारी तनुजा  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa