विशुनपुरा
ह्यूमन रिसोर्स ट्रस्ट के द्वारा राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय विशुनपुरा के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.
यह टूर्नामेंट आगामी 11 दिसम्बर से खेलाया जाएगा.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 18 टीम सामिल होंगे.
इन सभी बातों को लेकर ट्रस्ट के लोगो ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एक टीम को एक ही मैच खेलना है. मैच का कोई भी एंट्री फीस नही लिया जाएगा. बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रस्ट की ओर से निःषुल्क खेलाया जारहा है. इस टूर्नामेंट में जिले के 18 टीमो को सलेक्ट किया जाएगा. जो टीम पहले आकर ट्रस्ट में आवेदन करेंगे वही खेल पाएंगे.
बताया गया कि प्रत्येक मैच के खेल में विजेता टीम को 3100 रु एवम उपविजेता टीम को 2100 रु का पुरस्कार दिया जाएगा.
इस मैच में टीम को इंट्री के लिए अंतिम तिथि 8 दिसम्बर तक तय किया गया है. यह मैच प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन खेला जाएगा.
बताया कि ट्रस्ट की ओर से इस तरह की खेल से खिलाड़ियो की छुपी प्रतिभा सामने लाना ही उद्देश्य है.
ट्रस्ट के लोगो ने मो0न0-9973556090, 9006373869 पर सपर्क करने की बात कही है.