फुटबॉल टुर्नामेन्ट को लेकर आजनवन खेल विकास समिति के द्वारा किया गया बैठक untari

हर साल की भाँति इस वर्ष भी फुटबॉल टुर्नामेन्ट को लेकर  आजनवन खेल विकास समिति के द्वारा किया गया बैठक का आयोजन। 

पलामू जिले के  उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत अंतर्गत जरही टोला स्थित   रविवार को आजनवन खेल विकास समिति के द्वारा  हर साल की भाँति इस वर्ष भी फुटबॉल टुर्नामेन्ट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे  26 जनवरी से  फुटबॉल टुर्नामेन्ट मैच प्रारंभ करने का बिचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगो  के सर्वसहमती से विचार किया की  फुटबॉल टुर्नामेन्ट मैच प्रखंड स्तरीय होना चाहिए, व प्लेयर को  आधार कार्ड के हीं आधार पर मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी।  एवं जिस प्रखंड के  टुर्नामेंट में टाईसीट मिलेगा, उसी प्रखंड के खिलाड़ी खेलेगा, व खिलाड़ी को उसी प्रखंड का आधार कार्ड  होना अनिवार्य रखा गया है। मौके पर   उदेश चौधरी, अखिलेश राम, कृष्णा पाल, अशरेश पाल, विनोद पाल, एस कुमार मेहता, दशरथ  साव, बैजनाथ  राम, बिकरमा चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda