मंत्री हफीजुल हसन ने जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ sports

देवघर से शुभम सिंह की रिपोर्ट

माननीय मंत्री हफीजुल हसन ने जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

माननीय मंत्री पर्यटन, कला-सांस्कृतिक, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग हफीजूल हसन की अध्यक्षता में आज दिनांक 12.12.2022 को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स कुमैठा स्टेडियम, देवघर में पर्यटन कला-संस्कृति, खेलकूद एवं यूवा कार्य विभाग झारखण्ड राँची द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री हफीजुल हसन का स्वागत कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवघर एवं मधुपुर के बालिकाओं के बैंड टीम द्वारा किया गया। साथ ही विधिवत् दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय मंत्री हाफिजुल हसन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा समेकित रूप से किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सभी 10 प्रखंड के टीम भाग लिया एवं बालिका वर्ग में 3 प्रखंड की टिम भाग लिए। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 दिसम्बर 2022 तक आयोजन किया जाना है। साथ ही आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व फाइनल मुकाबला में खेल रही मोहनपुर एवं करौं टीम के खिलाड़ियों से सभी मुख्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक कर खेल की शुरुआत की गई।
इसके अलावे मौके पर माननीय मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की एक सोच है कि पंचायत स्तरीय प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि आगे भी प्रमंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हमारे जिले की टीम विजेता बनकर आएगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास को लेकर कृत्संकल्पित है। ऐसे में आप सभी से मेरा आग्रह होगा कि खेल भावना के साथ अपने प्रदर्शन को बेहतर करें। साथ ही उन्होंने विजेता टीम को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि खेल में एक टीम की जीत एक टीम की हार होती है। इससे मायूस न हो बल्कि इसे अनुशासित तरीके से खेलते हुए एक उदाहरण पेश करें। 
आज के मुकाबला का परिणाम....
1. सरवाँ बनाम मधुपुर कृमधुपुर ने सरवॉ को 2-0 से हराया।
2. सोनारायठारी बनाम देवीपुर।
3. मोहनपुर बनाम मार्गाेमुंडा मोहनपुर ने मार्गाेमुंडा को 6-0 से हराया।
4. देवघर बनाम करो देवघर ने करौं को 1-0 से हराया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ0 ताराचन्द, जिला खेल पदाधिकारी, श्री प्राण महतो, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा के अलावा आज के मैच में रेफरी की भूमिका में निर्मल सोरेन परवीन मुर्मू जयदेव हेंब्रम मंटू मरांडी एवं गणेश श्रृंगारी, रंजिव श्रृंगारी थे।
 साथ ही आयोजन समिति-अंजुलिस तिर्की, भोला यादव, रूपेश सिंह, राहुल साहा, राहुल राय, लखेश्वर मंडल, कुणाल कुमार, कुंदन साह, चन्दन कुमार, कुणाल कुमार सुबोल राउत, कुंदन साव एवं अन्य उपस्थित चेतराम श्रृंगारी, गणेश श्रृंगारी,ज्ञान शाही संजय चटर्जी, श्याम कुमार झा, गिरधारी यादव, अब्दुस सलाम, इतरामूल हसन, छोटू दास, सद्दामहुसैन उद्घोषक की भूमिका में राकेश राय आदि उपस्थित रहे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa