इनामी योजना के तहत उपहारों की हुई बारिश sports

विशुनपुरा
राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में ह्यूमन रिसोर्स ट्रस्ट के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
 टूर्नामेंट का पहला मैच विशुनपुरा एवं भोजपुर टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी विशुनपुरा की टीम ने निर्धारित बारह ओभर में चार विकेट खोकर 136 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी भोजपुर की टीम ने 10 ओभर में ही 6 विकेट खोकर 137 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया. भोजपुर टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया.
इस मैच में अंपायर के रूप में रमेश ठाकुर एवं अरविंद प्रताप देव ने अहम भूमिका का निभाए.

वही ट्रस्ट के माध्यम से उपहार योजना के तहत 1 मोटरसाइकल, 9 वासिंग मसीन, 3 फ्रिज, 18 पिट्ठू बैग, 9 ट्राली बैग का बितरण किया गया.
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार, शिवकुमार ठाकुर, यासीन अंसारी सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa