लातेहार : शराब दुकान पर छापेमारी, सेल्समैन गिरफ्तार
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
Latehar : महुआडांड प्रखंड के शराब दुकानों में नकली शराब बेचे जाने की शिकायत पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. महुआडांड़ के एक शराब दुकान में उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की. इस दौरान दुकान से शराब की बोतल में चिपकाने वाला स्टीकर, खाली शराब की बोतलें और कुछ संदिग्ध शराब भी जब्त की गई. इसके बाद दुकान के सेल्समैन सुरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक प्रदीप सिन्हा ने की. उन्होने कहा कि अवैध और नकली शराब बनाने-बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होने कहा कि इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.