शिव मंदिर प्रांगण में चापाकल बोरिंग करवाया गया. जिसका शुभारम्भ बीजेपी कार्यकर्ताओ ने नारियल फोड़ कर किया.. shiv

 विशुनपुरा

 विधायक निधि से महुली खुर्द गांव के हरबंसवां नदी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चापाकल बोरिंग करवाया गया. जिसका शुभारम्भ बीजेपी कार्यकर्ताओ ने नारियल फोड़ कर किया.

विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा  ने बताया कि विधायक भानु प्रताप साही के मद से मंदिर प्रांगण में चापाकल का निर्माण करवाया जारहा है. उन्होंने कहा की ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग किया जारहा था. जिसे पूर्ण करवाई गई.

 इस कार्य को लेकर महुली खुर्द के ग्रामीणों ने आभार जताया है.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र दीक्षित, सुधीर पाण्डेय, मंटू पाण्डेय, रामलखन मेहता, वार्ड सदस्य श्री नन्दलाल चंद्रवंशी, रामे चंद्रवंशी,  सूर्यमनी दुबे सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa