पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया sadak

 विशुनपुरा

अमहर खास पँचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने टेम्पू स्टैंड मेन रोड से मध्य विद्यालय विशुनपुरा तक बनने वाली पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.

इस मौके पर मुखिया ललित नारायण सिंह ने कहा कि यह सड़क 15वें वित्त आयोग की राशि लगभग दो लाख चालीस हजार रु की लागत से निर्माण कराया जारहा है. उन्होंने कहा कि गांव की सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है. 

उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों एवम छात्र छात्राओं को बारिस के दिनों में विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब सड़क बन जाने से होने वाली परेशानी दूर हों जायेगी.

इस मौके पर भीम सिंह, अनिल सिंह, बसंत वियार, बिजय चौरशिया सहित कई लोग उपस्थित थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa