पंजाब नेशनल बैंक शाखा का महाप्रबंधक बीडीओ और जनप्रतिनिधियो किया उद्धाटन pnb

पंजाब नेशनल बैंक शाखा का महाप्रबंधक बीडीओ और जनप्रतिनिधियो किया उद्धाटन

बेलाल अंसारी (धुरकी)

धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खाला पंचायत सचिवालय स्थित मुख्य पथ के निकट बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक का उद्घाटन बीडीओ अरूण कुमार सिंह पीएनबी के महाप्रबंधक सुबोध कुमार थाना प्रभारी सदानंद कुमार प्रमुख शांती देवी व उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव के अलावा स्थानीय मुखिया और बीडीसी ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्जवलित करने के बाद बैंक के शाखा का बोर्ड का अनावरण कर किया गया। बैंक के शाखा का उद्घाटन के बाद बीडीओ ने कहा की धुरकी प्रखंड मे इससे पूर्व मात्र इकलौता एसबीआई का शाखा था, लेकिन अब प्रखंड मुख्यालय मे एसबीआई सहित कुल चार बैंक खुल गया है, बीडीओ ने कहा की खाला पंचायत मे पंजाब नेशनल बैंक का शाखा खुलने से अब इस पंचायत के अलावा अगल-बगल सहित प्रखंड के किसी भी गांव के ग्रामीणो को बैंक के लिए धुरकी और अन्य जगहो के लिए निर्भरता समाप्त हो गया है. वहीं पीएनबी के महाप्रबंधक ने कहा की खाला पंचायत के ग्रामीणो के अलावा धुरकी प्रखंड के किसी भी गांव के लोग अब अपना खाता इस बैंक मे किसी भी सरकारी गैर सरकारी बचत समुह के लिए खुलवा सकते हैं. महाप्रबंधक ने यह भी कहा की पीएनबी अपना शाखा खोलकर ज्यादा से ज्यादा सुदुरवर्तीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बैंकिंग से जोड़कर सुविधा प्रदान करना ही पीएनबी शाखा का कर्तव्य है. इस दौरान मुखिया  प्रतिनिधी साबीर अंसारी, युवा समाजसेवी महताब आलम,अमरेश यादव कमलेश सिंह गोंड सरफराज अंसारी इंद्रमणि जयसवाल   अख्तर अंसारी अनिरुद्ध गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi