चेसिस वाहन ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत news

लातेहार: चेसिस वाहन ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

लातेहार संवाददाता सोनू कुमार


लातेहार : शनिवार की शाम चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर कठपुलिया के समीप एक चेसिस वाहन ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि घटना के बाद चेचिस चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
मृतक की पहचान बालूमाथ निवासी इंद्रदेव राम के रूप में हुई है। मृतक इंद्रदेव राम सैट का जवान था और चेतर पिकेट में पदस्थापित था। बताया जाता है कि वह चेतर पिकेट पर योगदान देने जा रहा था। इसी दौरान कठपुलिया के पास एक चेचिस वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची चंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों कको भी दे दी है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi