लातेहारः पति ने की लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
Latehar: बरवाडीह थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात मोरवाई पंचायत में हुई. सैदुप बैगा टोला निवासी कैलाश सिंह ने अपनी पत्नी सुरजमनिया देवी (40) की लाठी- डंडे से मार कर हत्या कर दी. गुरुवार को जब ग्रामीणों को पता चला तो बरवाडीह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है.