पलामू-गढ़वा सीमा पर बस-पिकअप और बाइक से दो हादसे, चालक-खलासी और पुलिस जवान की गई जान
संवाददाता सोनू कुमार/गीतांश टीवी न्यूज
Palamu:साल के अंतिम दिन भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पलामू-गढ़वा के सीमावर्ती के अलावा एक अन्य जगह पर बस-पिकअप और बस-बाइक में टक्कर हो गई. दोनों हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिकअप का चालक और खलासी, जबकि बाइक सवार झारखंड पुलिस का जवान शामिल है. बस-पिकअप में टक्कर की घटना के बाद कुछ घंटे तक डालटनगंज-गढ़वा मुख्य मार्ग जाम भी रहा. हालांकि पुलिस द्वारा समझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. दूसरी घटना में बाइक सवार पुलिस जवान अपने घर पर छुट्टी बिताकर डयूटी जा रहा था.
पहली घटना पलामू-गढ़वा के सीमावर्ती चैनपुर थाना क्षेत्र के भीखही मोड़ पर हुई. यहां बस और पिकअप में भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में पिकअप का चालक शाहिद खान और खलासी चिंटू खान की मौत हो गई. दोनों गढ़वा के रहने वाले थे. ड्राइवर की मौत मौके पर हुई, जबकि खलासी को गढ़वा सदर अस्पताल में मृत घोषित किया गया.
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और लोगो को समझाकर जाम समाप्त कराया. सड़क जाम के कारण करीब तीन किलो मीटर दूर तक वाहन फंसे रहे.
बताया जाता है कि गढ़वा की ओर से पिकअप वैन डालटनगंज की ओर आ रहा था, जबकि यात्री बस डालटनगंज से गढ़वा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में भीखही मोड़ के पास दोनों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर जोरदार रहने के कारण पिकअप के चालक का शव गाड़ी में ही फसा रहा गया. कड़ी मशक्कत के बाद उसे पिकअप से बाहर निकाला गया.
ड्यूटी पर लौट रहे पुलिस जवान की हादसे में मौत
झारखंड पुलिस में कार्यरत जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. जवान की पहचाने अशोक राम के रूप में हुई है. अशोक की शनिवार की सुबह गढ़वा जिले के मझिआंव थाना में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अशोक राम पलामू जिले के उंटारी रोड के रहने वाले थे. अशोक राम छुट्टी में अपने घर आए हुए थे और छुट्टी के बाद शनिवार को डयूटी जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम में गढ़वा के मझिआंव में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए