विशुनपुरा
थाना स्थित बाकी नदी छठ घाट पर सूर्य मंदिर निर्माण का कार्य गुरुवार को मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार के द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया.
इस मौके पर अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि मंदिर निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि बाकी नदी छठ घाट स्थित इस मंदिर का निर्माण कमिटी के लोगो द्वारा कराया जारहा है. बांकी नदी छठ घाट पर मुख्यालय के सैकड़ों छठव्रती छठ करने के लिए आते हैं. सूर्य मंदिर बन जाने से प्रखंड के अधिकांश लोगो का भीड़ अब इसी छठ घाट पर देखने को मिलेगा.
वही सूर्य मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर ने कहा कि प्रखंड का यह एकलौता सूर्य मंदिर है. जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के लंबे प्रयास के बाद मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय तक लोगों के संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
इस कार्य में विशुनपुरा प्रखंड के लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है. जिसका परिणाम यह हुआ कि मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जा सका है.
मंदिर निर्माण के लिए दवनकारा गांव निवासी देंवेद्र नाथ दुबे ने भूमि दान किया है.
इस मौके पर जिप सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, बिस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बीडीसी शांति देवी, भरदुल चन्द्रवँशी, सचिव डॉ महेन्द्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता, सदस्य पृथ्वीपाल, अशर्फी मेहता, दशरथ चंद्रवंशी, बंसी पासवान, मोती प्रसाद गुप्ता, भुनेश्वर कुमार, संजय प्रसाद गुप्ता, रोहित साव, भोला शर्मा, सरजू साव, छुनु ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.