सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी योग्य लाभुकों को करें आच्छादित -उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री news

देवघर से शुभम सिंह की रिपोर्ट

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी योग्य लाभुकों को करें आच्छादित -उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

आज उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन समाहरणालय अवस्थित उपायुक्त प्रकोष्ठ में की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉक्टर ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी एवं अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यन्वयन की स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावे उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करें। कोई भी लाभुक योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे इसे सुनिश्चित करें। सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, हरा राशन कार्ड योजना एवम इसी प्रकार के अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से वैसे लाभुक जो अभी भी वंचित हैं, उन्हें आच्छादित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को जनता के साथ संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया। 
इसके अलावे उपायुक्त ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विधि व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समाज में शांति अमन चैन एवं आम जनता की तरक्की एवं समृद्धि के लिए विधि व्यवस्था का सुदृढ़ होना अति आवश्यक है। अधिकारी इसे सुनिश्चित करें। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर श्री परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री विवेक कुमार मेहता, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa