शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालयझारखण्ड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा की बैठक सम्पन्न nagar

श्री बंशीधर नगर-स्थानीय शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय में शनिवार को झारखण्ड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा गढ़वा जिला इकाई की बैठक प्राचार्य राजू प्रसाद राज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में अनुदानित स्कूल व इंटर कॉलेजों के अधिग्रहण, परिषद से डीईओ राज समाप्त करने,वितीय वर्ष 2020-21में छूटे हुये स्कुलव कालेजों को अविलंब अनुदान देने,अनुदान की राशि सीधे शिक्षक-कर्मचारियों के खाते में भेजने तथा सेवानिवृत्त की आयु छतीसगढ़ के तर्ज पर 62 वर्ष करने की मांगों पर विचार विमर्श किया गया.उक्त मांगो के समर्थन में मोर्चा द्वारा विगत 16 दिसम्बर को मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, विभागीय सचिव व निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया है.आगामी 19 दिसम्बर को सभी वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक हड़ताल रखने,21 दिसम्बर को विधानसभा के सामने महाधरना देने,जनवरी माह में गोड्डा जिला के महामाया इंटर कॉलेज में मोर्चा  का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित करने जिसमे मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व अन्य मंत्रीगण को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन में आश्वासन के आलोक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिये थे.लेकिन कुछ नही हुआ.मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.21 दिसम्बर को गढ़वा जिला से बड़ी संख्या में लोग महाधरना में भाग लेने रांची जायेंगे. बैठक में अध्यक्ष मंडल सदस्य सह इंटरमीडिएट महासंघ के महासचिव अरविंद कुमार सिंह,प्राचार्य बिरेन्द्र कुमार तिवारी,धनंनजय कुमार सिंह,सिधेश्वर सिंह,अनिल कुमार तिवारी,दिनेश प्रसाद सिंह,देवराज मिश्र,उदयकांत पांडेय, नंदकिशोर पाठक, हेमंत कुमार, शंभू ठाकुर, रमेश चंद्रवंशी, नागेंद्र पांडे, श्याम सुंदर यादव, सिस्टर जोसेफिन भैगरा, आशीष शुक्ला, आशुतोष मिश्रा,विवेक  विभूति, पूजा सिंह, प्रधान लिपिक मदन सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, अंजू सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी तथा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa