नप अध्यक्ष ने पीसीसी पथ निर्माण का निरीक्षण की nagar

श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 में बन रहे पीसीसी पथ व आरसीसी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने किया.निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करें.गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य लगातार जारी है.समय समय पर कार्यो का देख रेख भी किया जा रहा है ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके.उन्होंने कहा कि इस पीसीसी पथ व आरसीसी नाली को बन जाने से इस वार्ड के लोगो को काफी सुविधा होगी.मौके पर कनीय अभियंता उदय शंकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi