श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने मुख्यमंत्री के सचिव को पत्र प्रेषित कर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य विकास योजनाओं की राशि उपलब्ध कराने की मांग किया है.प्रेषित पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास की राशि के अभाव में प्रथम,द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ क़िस्त लाभुकों को नही मिल पाने से लाभको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.प्रधानमंत्री आवास योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है,जो हर तबके के लोगो को मुहैया कराया गया है.राशि के अभाव में अपनें मकान में रहने का उनका सपना अधूरा सा है.
कई लोग प्लिंथ लेवल,डोर लेवल तक आवास का कार्य कर राशि के अभाव में कार्य बन्द करने को विवश हैं. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन के दृष्टिकोण से बाबा बंशीधर,राजा पहाड़ी स्थित मुख्यमार्ग में सोलर स्ट्रीट लाइट,सीसीटीवी कैमरा, बस स्टैंड,पार्क का निर्माण किया जाना है लेकिन राशि के अभाव में उक्त विकास योजनाएं धरातल पर नही उतर पा रही हैं उन्होंने इस आशय की प्रति नगर विकास आवास विभाग के सचिव को भी प्रेषित किया है।