श्री बंशीधर नगर-अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में रविवार को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से लायन्स क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर प्रत्यारोपण जांच शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी,श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव,भाजपा नेता सिधेश्वर लाल अग्रवाल,अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता व सेवानिवृत्त डॉ सिद्धनाथ प्रसाद ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर में उपस्थित डॉ एच के साहू द्वारा निःशक्त मरीजो का जांच किया गया।सचिव लायन हर्ष अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 206 मरीजों का जांच कर कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के लिये नाप लिया गया तथा एक व्यक्ति का पैर प्रत्यारोपण किया गया.आगामी 15 दिनों के बाद पुनः शिविर आयोजित कर मरीजो का निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण किया जायेगा।शिविर में लायन उमेश अग्रवाल,लायन विनय कश्यप,लायन राहुल पाल,लायन अरविन्द गुप्ता,लायन अरुण कुमार,लायन चंदन केसरी,लायन संतोष अग्रवाल,लायन चंदन मेहता,लायन आशुतोष अग्रवाल,लायन अमित केसरी,लियो अनूप ठाकुर,लियो अंकुर दुबे,लियो अतुल दुबे,लियो मानस अग्रवाल,लियो तेजस अग्रवाल,लियो अनमोल अग्रवाल,लियो दीपक सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।