श्री बंशीधर नगर-अंतरराष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर अनुमण्डल पेंशनर समाज द्वारा फैंसी मैरेज गार्डेन में शनिवार को अनुमंडलीय पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.पेंशनर सम्मान समारोह का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.समारोह को सम्बोधित करते हुये झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज के राज्य परामर्शी डॉ मोहन सिंह ने कहा कि पेंशनर समाज की मजबूती ही पेंशनरों की समस्याओं के निदान में सहायक है.इसलिये हम सबो को अपने संगठन को मजबूत बनाना है.उन्होंने झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज द्वारा पेंशनरों के लिये किये गये कार्यो की जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिये अनुमंडलीय पेंशनर समाज की प्रशंसा किया.उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर राज्य पेंशनर समाज से सम्पर्क करें,पूरा सहयोग किया जायेगा. झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज के संयुक्त सचिव डी0 विश्वकर्मा ने भी अनुमंडलीय पेंशनर समाज के कार्यो की सराहना किया तथा संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया.समारोह को प्रमंडलीय अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी,उपाध्यक्ष बलराम तिवारी,पारसनाथ तिवारी,शिवकुमार सिंह, शारदा महेश प्रताप देव,राम परीखा सिंह,कमलेश्वर पांडेय सहित अन्य ने भी संबोधित किया. इसके बाद सचिव शिवशंकर प्रसाद ने अनुमंडलीय पेंशनर समाज द्वारा किये गये कार्यो को रखा.कोषाध्यक्ष रामानंद पांडेय ने वर्ष 2021-22 के आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया.सर्वसम्मति से अनुमंडलीय पेंशनर समाज के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.पूर्व के सभी पदाधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुये उपस्थित पेंशनरों ने सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार अनुमंडलीय पेंशनर समाज के लिये गदाधर पांडेय को अध्यक्ष, शिवशंकर प्रसाद को सचिव,रामानन्द पांडेय को संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष ,सरयू प्रसाद को उपाध्यक्ष, शिवनारायण चौबे कोकार्यालय सचिव बनाया.सम्मान समारोह में 80 वर्ष पूरा करने वाले तथा 80 वर्ष से ऊपर के 50 पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया.समरोह में शारदा महेश प्रताप देव,राम परीखा सिंह, कमलेश्वर पांडेय,विंध्याचल शुक्ल,अर्जुन राम,सोबरन चंद्रवंशी, उदयचंद तिवारी,बिगन राम,श्याम बिहारी शुक्ल,सुदर्शन प्रसाद,विजय शंकर चौबे,सचिदानंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव शिवशंकर प्रसाद ने किया.