पंडित राजेश्वर मिश्र रत्न के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया nagar

श्री बंशीधर इंटर कॉलेज चितविश्राम में पंडित राजेश्वर मिश्र रत्न के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया

श्री बंशीधर नगर-श्री बंशीधर इंटर कॉलेज चितविश्राम में पंडित राजेश्वर मिश्र रत्न के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया.शोकसभा में महाविद्यालय के संरक्षक सेवानिवृत्त शिक्षक तेज प्रताप पांडेय ने कहा कि कवि जी पूरे पलामू प्रमंडल के साहित्य जगत के सुमेरु थे.उनके निधन से साहित्य जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है.वे इस गांव को स्नेह देते थे.सेवा निवृत्त शिक्षक गदाधर पांडेय ने कहा कि कवि जी का जाना साहित्य जगत के साथ हमसबो के लिये व्यक्तिगत क्षति है.वे हमारे गुरु व मार्गदर्शक थे.उन्होंने कहा कि अध्यात्म, श्रृंगार,वीर रस हो या हास्य उनकी कविताओं में अदभुत संगम था.शिक्षक अखिलेश प्रसाद ने उनकी रचनाओं का वर्णन करते हुये कहा कि अगर समय पर उनकी पुस्तके छप गई होती तो कवि जी राष्ट्रीय मानस पटल पर अंकित होते.शिक्षक कमलेश पांडेय ने कहा कि कवि जी की अब स्मृति शेष हम सबके लिये रह गया है.उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र का मान सम्मान व गौरव बढ़ाया.उन्होंने कहा कि आकाशवाणी हो या मंच उन्हें बहुत मान सम्मान मिलता था. अंत मे उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.शोकसभा महाविद्यालय के व्याख्याता राम व्यास पांडेय,अभिषेक कुमार,उपेन्द्र चौधरी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda