मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश mukhymantri

देवघर से शुभम सिंह की रिपोर्ट

उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 11.12.2022 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन महोदय जी की आगमन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के अलावा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था, रुट लाइन, बाबा मंदिर, सर्किट हाउस एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व निरीक्षण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए आने वाले विभिन्न जिलों से लाभुकों की सुविधा हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन पश्चात एयरपोर्ट, बाबा मंदिर, सर्किट हाउस, कार्यक्रम स्थल में विधि व सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था व पार्किंग की सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को पूर्ण रूप से एक्टिव रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की समस्या या मिस कमन्यूकेशन का सामना न करना पड़े। साथ ही उपायुक्त ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी जिलों से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के अलावा विकास मेला के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने आगमन के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं सिविल सर्जन को चिकित्सा, मेडिकल कैम्प, एम्बूलेंस की व्यवस्था एवं अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की व्यवस्था के साथ अग्निशामक दल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित वरीय पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने गर्मी को देखते हुए आमजनों की सुविधा हेतु शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई के अलावा आवश्यक सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त , देवघर प्रशासक - सह - नगर आयुक्त देवधर नगर निगम, डीआरडीए निर्देशक, अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्ति अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa