लातेहार: बालूमाथ में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में जावा महुआ व शराब नष्ट
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
लातेहार : पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर बालूमाथ थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुरपा, बालूमाथ, सिरम, भागिया, मकइयाटांड़ आदि इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान गांव में अवैध रूप से बनायी जा रही महुआ शराब व जावा महुआ को नष्ट किया गया। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगली बार आप अवैध शराब बनाते पकड़े गए तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के साथ पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पारसनाथ प्रसाद ने की जबकि आईआरबी, सैट व जिला बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।