लातेहार जिला परिषद् उपाध्यक्ष ने सदर अस्पताल में की अल्ट्रासाउंड मशीन चालू कराने की मांग
लातेहार से संवाददाता सोनू कुमार
लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त भोर सिंह यादव से लातेहार सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चालू कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को एक पत्र लिखा है।
पत्र में उपाध्यक्ष ने बताया है कि लातेहार सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है। लेकिन ऑपरेटर नहीं रहने के कारण मशीन में जांच संबंधी कोई कार्य नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने आगे लिखा है कि लातेहार जिला खनिज संपदा से परिपूर्ण है यहां से लाखो टन कोयला एवं अन्य खनिज संपदा जिले से बाहर देश के विभिन्न कंपनियों एवं अन्य राज्यों को जाता है। लेकिन यहां के लोगों को छोटी-छोटी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से उपायुक्त से अनुरोध किया है कि उत्खनन से प्राप्त राजस्व को खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने एवं स्वास्थ्य सुविधा में भी खर्च की जानी है। जानकारी के अनुसार लातेहार जिले में खनन से प्राप्त रॉयल्टी की एक बड़ी राशि भी उपलब्ध है।
उन्होंने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा है कि सरकार के स्तर से अल्ट्रासाउंड मशीन ऑपरेटर की नियुक्ति होने तक DMFT की राशि से कम से कम 2 ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है।