डीसी ने किया डीएमसीएई का पुनर्गठन Latehar

लातेहारः डीसी ने किया डीएमसीएई का पुनर्गठन

लातेहार संवाददाता सोनू कुमार

Latehar: डीसी भोर सिंह यादव ने डीएमसीएई का पुनर्गठन किया. डीसी ने मतदाता सूची में शत प्रतिशत योग्य दिव्यांगों का निबंधन और उनकी मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर उन्हें दिये जानेवाली सुविधाओं की समीक्षा और अनुश्रवण के लिए गठित समिति डीएमसीएई का पुनर्गठन किया. समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के अलावा सदस्यों में सिविल सर्जन लातेहार, उप निर्वाच पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक, आशीष टैगोर, मनोज सिंह और
बबलू सोनी को शामिल किया गया है.

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi