प्रगतिशील किसानो के बीच निशुल्क चना का बीज का जिला परिषद व बीए ओ ने किया वितरण kisan

प्रखंड कार्यालय मे   प्रगतिशील किसानो के बीच निशुल्क चना का बीज का  जिला परिषद व बीए ओ ने  किया वितरण

धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट

धुरकी प्रखंड कार्यालय परिसर मे जिला परिषद सुनीता कुमारी बीए ओ अंबुज कुमार व एफपीओ अमित मौर्या  ने खुटिया  पंचायत के प्रगतिशील किसानो के बीच बुधवार  को उन्नत किस्म का चना  बीज वितरित किया. इस दौरान जिला परिषद सुनीता कुमारी  बीएओ अंबुज जयसवाल , एफपी ओ अमित मौर्या   के उपस्थिति में  खुटिया  पंचायत के प्रगतिशील किसानो के  बीच उन्नत किस्म के चना बीज का वितरण किया गया है. बीएओ ने कहा की यह बीज शत-प्रतिशत अनुदान पर किसानो को उपलब्ध कराया गया है. इसे खेत मे बुआई  करने के बाद किसान इससे दोगुनी उपज कमा सकते हैं। उन्होने कहा की यह चना  का बीज पुरी तरह से कृषि विशेषज्ञों के द्वारा शोद्ध किया हुआ है. वहीं इस दौरान इकराम खान गुप्ता गोंड अबरार अंसारी महताब अंसारी  नागेंद्र गोंड सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa