बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का किया वितरण kandi

 हरिहरपुर पंचायत मुखिया व बीसीसी प्रतिनिधी ने मध्य विध्यालय हरिहरपुर में 70 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का किया वितरण

साकेत मिश्र 

गढ़वा/कांडी: हरिहरपुर पंचायत मुखिया व बीसीसी प्रतिनिधी ने मध्य विध्यालय हरिहरपुर में 70 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का किया वितरण कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को कक्षा पहली व दूसरी में पढ़ने वाले 70 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया हरिहरपुर पंचायत मुखिया अनुज कुमार सिंह व बीडीसी रूबी कुमारी के प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एक जुड़ा ड्रेस एक जुड़ा स्वेटर वह जूता का वितरण किया इस अवसर पर वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद अनिल राम विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार, अध्यक्ष विकास सिंह, चंदन सिंह, उमेश चौधरी, छोटू शाह, दिनेश शाह, कृष्णा साहू, सतनारायण जी, ज्योति सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa